मिर्जापुर, अगस्त 4 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। ना क्षेत्र के करौंदा गांव के जसवंत सिंह घर के पीछे खेत में सोमवार की सुबह लगभग दस फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पड़कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। करौंदा गांव निवासी किसान जसवंत का बकहर नदी से लगभग दो मीटर दूर खेत पर घर है। सोमवार की सुबह जसवंत अपने घर के पीछे गए तो खेत में लगभग दस फीट लंबा मगरमच्छ खेत में दिखाई दिया। मगरमच्छ देखते ही वे सहम गए और शोर मचाते हुए सूचना भाग कर ग्रामीणों को सूचना दी । मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण बॉस व बल्ली लगाकर किसी तरह मगरमच्छ को पड़कर रस्सी से बांध वन विभाग को सूचित किया l सूचना पर पहुंची वन व...