मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- जिगना, मिर्जापुर । क्षेत्र के दुगौली गांव में शुक्रवार की सुबह हनुमान मंदिर घाट मार्ग पर विशालकाय अजगर को देखकर हड़कंप मच गया। लगभग दस फीट लंबे अजगर को देखकर डुबकी लगाने के लिए घाट पर जाने वालों की घिग्घी बंध गई। कुछ ही देर में ग्रामवासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। गाँव निवासी संजीव पांडेय की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी लालगंज कृष्ण कुमार सिंह के निर्देश पर वन दरोगा अनुपम पांडेय एवं अवधेश कुमार,वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुँच गई। वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर अजगर को गैपुरा-लालगंज मार्ग के मध्य स्थित कुशियरा जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम के पहुंचने तक ग्रामीणों ने अजगर को घेरे में बांधे रखा। इस दौरान कौतूहल वश युवा वर्ग के लोग वीडियो व रील बनाने में मशगूल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...