शामली, अगस्त 18 -- रविवार को दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया। संस्थान द्वारा अलग अलग स्थानों पर करीब 10 पौधे लगाए गए। दिव्य योग संस्थान द्वारा प्रत्येक रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रविवार को भी संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व मनोज शर्मा ने डिफेंस कालोनी सहित अनेकों स्थानों पर पौधारोपण किया। इस दौरान संस्थान के पदाधिकारियों ने करीब 10 पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। उन्होने बताया कि संस्थान द्वारा अभी तक हजारों पौधे लगाए जा चुके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...