बांदा, जनवरी 2 -- बांदा। संवाददाता नागरिकों को आपातकालीन पुलिस सहायता डायल यूपी-112 की स्थानीय इकाई ने नोडल अधिकारी शिवराज के नेतृत्व में नागरिक सहायता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। वर्ष 2025 में पीआरवी वाहनों का औसत रिस्पांस टाइम रिकार्ड छह मिनट रहा। उन्होने बताया कि दुर्घटनाओं में घायल कुल 518 लोगों को समय से अस्पताल पहुंचाया गया। सवेरा योजना के माध्यम से जनपद के अब तक 13 हजार 885 बुजुर्ग व्यक्तियों को जोड़ा गया है। गुमशुदा हुए छह व्यक्तियों, बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारिजनों को सुपुर्द किया गया। मुख्यालय यूपी-112 ने 50 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्थानीय पुलिस के 20 पीआरवी वाहन विगत वर्ष पीआरवी ऑफ-द-डे रहे। पुलिस अधीक्षक ने 10 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...