मिर्जापुर, फरवरी 5 -- मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र बर्मा के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालगंज पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुतलकी के पास से एक पिकअप को रोका। जांच करने पर उसमें क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे दस गोवंश बरामद किया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपित पशु तस्कर का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...