गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जेवरात छीनने, मारपीट कर घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। कोठीभार (महराजगंज) के बेलवा वार्ड 11 निवासी पुष्पलता सिंह की शादी 10 जुलाई 2024 को माधोपुर, पिपराइच निवासी प्रदीप सिंह से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पति प्रदीप, सास समलावती, ननदें जूही, छोटी, प्रतिमा, ससुर बृजेश, यशोदा देवी, प्रदीप के फूफा-फूफी और मामा रामधारी शर्मा पाँच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि प्रताड़ना बढ़ने पर मारपीट कर जेवरात छीन लिए गए और घर से निकाल दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...