महाराजगंज, अगस्त 19 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम संतोष कुमार शर्मा की विशेष पहल पर फरेंदा बीआरसी समेत जिले के 10 विद्यालयों में आरओ प्लांट स्थापित किया गया। आरओ प्लांट की स्थापना करना तविन फाउंडेशन द्वारा किया गया। फरेंदा के ग्राम पंचायत छितही बुजुर्ग के कंपोजिट विद्यालय में आरओ प्लांट का उद्घाटन डीएम ने प्लांट का पानी पीकर किया। उन्होंने शिक्षकों को भी प्लांट के नियमित देखरेख के लिए निर्देशित किया, ताकि उनको नियमित रूप से शुद्ध जल प्राप्त होता रहे। तविन फाउंडेशन के अध्यक्ष तत्सत मणि ने कहा कि आगे भी हम जनपद में जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में इस अभियान को चलाते रहेंगे। प्रधान सुंदरी सिंह, बीएसए रिद्धी पांडेय, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ फरेंदा अतुल कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। डीएम ने ग्...