पीलीभीत, जून 1 -- बारिश के सीजन में संभावित संचारी रोगों व कुप्रभावों के प्रबंधन के लिए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने नगरीय निकायों में नाला नालियों, सड़क, गलियों की साफ-सफाई व गोवंश संरक्षा के लिए अधिकारियों के दायित्व तय कर दिए हैं। सभी निकायों के लिए बनाए गए नोडल को दायित्व करते हुए खामियों पर अंकुश लगाने को कहा गया है। नगर पालिका परिषद एक से सात वार्ड तक के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, आठ से 14 में डिप्टी कलेक्टर प्रमेश कुमार, 15 से 21 वार्ड में नायब तहसीलदार सदर परितोष द्विवेदी और 22 से 27 वार्ड में एसडीएम न्यायिक देवेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। बीसलपुर में एक से दस में नायब तहसीलदार वीरेंद्र प्रताप, 11 से 18 तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता, 19 से 25 में नायब तहसीलदार अवधेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। बिलसंडा में एक से छह वार्ड ...