गोरखपुर, जून 17 -- चौरीचौरा। मृतक राजेंद्र यादव के दूसरे नम्बर के बेटे धर्मेंद्र यादव ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर दस नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। धर्मेंद्र ने अपनी तहरीर में बताया कि बिलारी गांव के आकाश यादव पुत्र राजकुमार, राजकुमार पुत्र कृपाल ने जमीन विवाद को लेकर अपने साथ राहुल पुत्र राजकुमार, चौथी यादव पुत्र कृपाल, रमावती देवी पत्नी राजकुमार, बहादुर पुत्र कृपाल, पुरुषोत्तम पुत्र कृपाल, नगीना देवी पत्नी राहुल, रामसजन यादव पुत्र चौथी यादव बार बार मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करते थे। उपरोक्त सभी लोग घर पर चढ़कर आते थे और गाली देते हुए बार-बार हत्या करने की धमकी देते थे। इस बात को लेकर रविवार की रात लगभग एक बजे सभी लोग अपने साथ केवालाचक निवासी वीरेंद्र यादव पुत्र सुखदेव यादव व अन्य चार लोगों को अ...