सहरसा, नवम्बर 22 -- सहरसा, हिटी। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले मत्स्यगंधा मेला आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सभी हितकारको से समीक्षा के एक महीने तक चलने वाले मत्स्यगंधा मेला का आयोजन स्थानीय पटेल मैदान में दिनांक:10 दिसंबर से किया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी द्वारा मेला आयोजन के लिए आवश्यक निविदा प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में मत्स्यगंधा के सफाई व्यवस्था प्रबंधन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। नगर निगम उप नगर आयुक्त को आगामी एक सप्ताह के भीतर मत्स्यगंधा अंतर्गत जलकुंभी, अन्य पौधे, अपशिष्ट को हटाने के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही मत्स्यगंधा के दीर्घकालीन सफाई प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है। कांप महोत्सव 8 ...