गिरडीह, जनवरी 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हरिला पंचायत के गोबरीडीह गांव में रविवार शाम से दस दिवसीय राम कथा सह रामलीला नाट्य मंचन का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व समाजसेवी गंगाधर राणा द्वारा फीता काटकर एवं रामलला की आरती उतार कर नाट्य मंचन का विधिवत उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश के शीतलाधाम प्रयागराज से आए कलाकारों द्वारा रामकथा सह रामलीला नाट्य के आयोजक हैं। नाट्य मंचन की शुरूआती शाम को राम जन्म पर आधारित कलाकारों ने नाट्य का मंचन किया। इस दौरान कलाकारों द्वारा राम जन्म की कथा प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया गया। कलाकारों द्वारा राम जन्म के उत्सव पर एक से एक कला को प्रस्तुत कर वहां का समां बांध रखा था। कथा वाचक द्वारा राम जन्म कथा की प्रस्तुति से वहां का माहौल भक्तिमय बना हुआ था। वहीं कलाकारों ने राम जन्म पर आधारित नाट्य के मंचन...