चंदौली, अक्टूबर 10 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन इस बार सकलडीहा पी. जी. कॉलेज में आयोजित किया जायेगा। यह आयोजन 13 से 23 अक्तूबर के मध्य आयोजित होगा। जिसका पंजीयन मेरा भारत पोर्टल पर 18 से 25 वर्ष के युवा कर सकते है। विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के जिला समन्वयक डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा कि 18 से 25 वर्ष के युवा वर्ग मेरा भारत पोर्टल पर जाकर दिनांक 12 अक्तूबर 2025 तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें।इस यूथ पार्लियामेंट के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रेषित किए जाएंगे। जो संबंधित विधानसभा स्तर पर आयोजित होगी। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। जिसका आयोजन लोकसभा में क...