बस्ती, फरवरी 17 -- रुधौली। गिरीनागधाम रायठ में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दस दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। महाशिवरात्रि महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सोमवार को महोत्सव के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी। 18 फरवरी से शनि महायज्ञ का शुभारंभ होगा, जो 24 फरवरी तक चलेगा। यज्ञाचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री के देखरेख में यज्ञ होगा। सुरेश भारद्वाज कथा का वाचन करेंगे। संस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से लोक नृत्य एवं लोक गायन का कार्यक्रम होगा। यह जानकारी पंडित कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...