मधुबनी, जून 21 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में दस दिवसीय फुटबॉल समर कैंप का समापन शुक्रवार सुबह को हो गया। मौके पर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन मधुबनी के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा छोटे बच्चों की सक्रियता बढ़ाने और उनको तरासने के लिए जिले में फुटबॉल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था। दस दिवसीय फुटबॉल कोचिंग का आयोजन मधुबनी शहर के प्रतिष्ठित आर के कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा था। इस समर कैंप में जिले भर के करीब 60 बच्चे और बच्चियां ने भाग लिया। फुटबॉल समर कैंप में 10 वर्ष से ऊपर के सभी वर्गों और सीनियर बच्चों को 6: 30 से 8:30 एवं संध्या 4 से 6 बजे तक नेपाल के मान्यता प्राप्त चर्चित कोच श्याम सुंदर सिंह के द्वारा फुटबॉल के विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। वहीं मिथिलांचल स्पोर्ट्स फाउंडेशन सह डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एस...