अलीगढ़, जुलाई 9 -- अलीगढ़। एएमयू के भूगोल विभाग में बुधवार को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित दस दिवसीय सामाजिक विज्ञानों में शोध पद्धति पाठ्यक्रम का समापन हुआ। प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि इस प्रकार के पाठ्यक्रम तकनीकी विशेषज्ञता तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही बौद्धिक जिज्ञासा को भी प्रोत्साहित करते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीब उल्लाह जुबेरी ने शोध पद्धति प्रशिक्षण की परिवर्तनकारी शक्ति पर बल दिया। राष्ट्रीय भौगोलिक संघ के अध्यक्ष प्रो. सलाहुद्दीन कुरैशी ने सामाजिक विज्ञानों में विकसित हो रही शोध प्रविधियों की चर्चा की। पाठयक्रम की सह-समन्वयक डॉ. सालेहा जमाल ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन डॉ. अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...