घाटशिला, मई 18 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय खंडमौदा परिसर में एडीक सॉल्यूशन के द्वारा दस दिवसीय आईटीसी प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल पड़िहारी के द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज के दिनों में संगणक की शिक्षा विद्यार्थियों के लिए कितना लाभदायक है। उसके बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया गया। इसमें जिला कोऑर्डिनेटर श्यामापद मंडल, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार पात्र, विश्वजीत प्रधान एवं को ट्रेनर चंदन महतो के द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इस प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को लिखित तथा व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...