जौनपुर, जुलाई 25 -- बदलापुर। क्षेत्र के लग्गूपुर गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 10 दिनों से जला पड़ा है। इससे 40 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप है। उक्त गांव में मिश्रा बस्ती के समीप लगा ट्रांसफार्मर दस दिन पूर्व जल गया था। जिसे विभाग ने नहीं बदला। इसके चलते धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। पेयजल के लिए भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग को सूचना दी गई है किंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...