शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर जनपद में 1 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत अनाधिकृत ई-रिक्शा, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें परिवहन व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से रोजाना हाईवों पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग कर लोगों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के निजी स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाली वैन, बसों व ई-रिक्शों के मानकों भी एआरटीओ द्वारा चैकिंग कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। एआरटीओ आफिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान में 217 वाहनों के चालान यातायात नियमों के तोड़ने पर किए गए हैं। 90 वाहनों को विभिन्न थानों में सीज कर कार्यवाही की गई है ...