फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- पलवल। पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत नशा, अवैध शराब, हथियार और जुआ पर सख्त कार्रवाई की है। 10 दिन में 372 जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 27 हिंसक अपराधियों सहित 77 लोगों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को जारी बयान में पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया है। इस दौरान शहर से लेकर गांवों तक अवैध गतिविधियों पर सख्त शिकंजा कसा गया। एक दिसंबर से चल रहे इस अभियान का उद्देश्य नशा तस्करी, अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाना है। पुलिस ने 10 दिसंबर तक 372 ठिकानों पर दबिश देकर 4 देसी कट्टे, एक कारतूस, 2 किलो 799 ग्राम गांजा, 621 प्रतिबंधित इंजेक्शन और 683 बोतल अवैध शराब बरामद की। जुआ और सट्टे में लगे 49,180 रुपय...