देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। 27 सितंबर को कोटेदारों को राशन डिलेवरी को निकला ट्रक बुधवार तक नहीं पहुंचा। इस पर रामपुर कारखाना ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों का राशन लोड है। राशन नहीं पहुंचने पर बुधवार को कोटेदार संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने एडीएम सदर को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने रामपुर कारखाना के पूर्ति निरीक्षक से आख्या मांगा है। कोटेदार संघ ने ज्ञापन में कहा है कि कोटे की दुकान तक राशन पहुंचाने की ठेकेदारों की जिम्मेदारी है। लेकिन ठेकेदार इसमें मनमानी करते हैं। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के कई ग्राम पंचातयों में हाट कुक्ड का गेहूं व फोर्टिफाइड चावल का ट्रक 27 सितंबर को लोड कर निकला। लेकिन अभी तक वह कोटेदारों तक नहीं पहुंचा है। विभाग के अधिकारी भी इसके बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाये हैं। कोटेदा...