बिजनौर, अप्रैल 29 -- दस दिन पहले आई आंधी से गोहावर के बीएसएनएल एक्सचेंच की ब्रॉडबेंड और इंटरनेट सेवाओ की बहाली के लिए परेशान हैं। 18 अप्रैल को क्षेत्र में आई आंधी से क्षेत्र की विद्युत, टेलीफोन एव यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। दस दिन बाद भी बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंच का ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा है। गोहावर क्षेत्र में ब्रॉडबैंड व इंटरनेट की सेवाएं ठप है। गोहावर निवासी भट्ठा व्यवसायी कुंवर रवेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, एलबीएसएस डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर आलोक कुमार, सतेंद्र कुमार व डॉ. एचएस कप्तान आदि का कहना है कि ब्रॉडबैंड व इंटरनेट सेवा ठप होने से क्षेत्र के व्यापारियों व आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...