मिर्जापुर, जनवरी 1 -- हलिया। स्थानीय बरी उपकेंद्र अदवा फीडर के राजपुर गांव में शारदा प्रसाद तिवारी के घर के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर दस दिनों से जला पड़ा है। उसे अबतक नहीं बदला गया, जिससे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली आपूर्ति न होने से पेय‌जल की समस्या गंभीर हो गई है। ग्रामीणों को हैण्डपम्पों से पानी लेना पड़ रहा है। वहीं, रात में जंगली जानवरों और मवेशियों का खतरा बना है। ग्रामीणों ने फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कई बार शिकायत की। बावजूद लाइनमैन कमलेश मौके का निरीक्षण कर चुप बैठ गए। एसडीओ दिलीप कुमार से भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने भी ट्रांसफार्मर बदलवाने में कोई रुचि नहीं ली। वहीं समस्या का समाधान नहीं होने पर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। बिजली विभाग के उदासीनता के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना ...