गंगापार, अक्टूबर 12 -- उतरांव थाना क्षेत्र के थूलमा गांव में मारपीट की घटना के दस दिन बाद पुलिस ने पीड़ितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर दस दिन पूर्व ही एक पक्ष का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। दस दिन बाद हुई क्रास एफआईआर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बीते 29 सितंबर को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो महिलाओं, एक वृद्ध समेत चार लोग घायल हो गए थे। मामले में एफआईआर के बावजूद इलाकाई पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के दस दिन बाद पुलिस ने आरोपियों की तहरीर पर पीड़ित पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हुए क्रास एफआईआर पर लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...