गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने 5 से 14 सितंबर तक एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत चार हजार वाहन चालकों के चालान किए गए। यह कार्रवाई मुख्य रूप से लेन ड्राइविंग, ध्वनि प्रदूषण और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर केंद्रित थी। उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना है। सहायक पुलिस आयुक्त सत्यपाल यादव ने बताया कि इस अभियान में 2,855 चालान लेन बदलने के नियमों के उल्लंघन के लिए किए गए, जबकि 957 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ किए गए। इसके अतिरिक्त, तेज आवाज वाले साइलेंसर के लिए 46 और अनधिकृत सायरन व प्रेशर हॉर्न के लिए 154 चालान काटे गए। पुलिस अधिकारि...