बागेश्वर, मार्च 4 -- बागेश्वर, संवाददाता जिले की पुलिस ने दस-दस हजार के दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या समेत कई संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज थे। दोनों ही दो महीने से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों का अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। मामले में तीसरा आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बागेश्वर कोतवाली में 13 फरवरी को हिमांशु मेहता उर्फ हेमू पुत्र गोपाल सिंह, नीरज कपकोटी पुत्र आनंद सिंह कपकोटी तथा दीपक खेतवाल पुत्र कुंदन खेतवाल के खिलाफ धारा 2/3 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलप (निवारण) अधिनियम 1986 उप्र के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। हिमा...