रिषिकेष, अगस्त 4 -- संभागीय परिवहन विभाग में बगैर पंजीकरण के नगर क्षेत्र में ट्रैवलिंग का कारोबार संचालित करने वालों के खिलाफ एआरटीओ ने अभियान चलाया। यात्रा बस अड्डा समेत शहर के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग में एआरटीओ को 10 ट्रैवल एजेंट प्रतिष्ठान में बिना पंजीकरण के ही बुकिंग कार्य करते मिले, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने बताया कि ट्रैवल से संबंधित कारोबार के लिए संबंधित को विभाग में पंजीकरण आवश्यक है। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है। बताया कि 20 एजेंटों के कार्यालयों की जांच में सिर्फ दस का रजिस्ट्रेशन मिला है। अन्य को नोटिस जारी किया गया है। चेकिंग में एआरटीओ प्रशासन रावत सिंह, दीपक पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...