लखनऊ, नवम्बर 14 -- रेलवे प्रशासन की ओर से वाराणसी मंडल के पिपराइच स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के चलते 10 ट्रेनों का संचालन 16 से 18 नवंबर तक बाधित होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 18 को 55048/47 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट और 55040/95 भटनी-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। 17 को चलने वाली 15212 अमृतसर -दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 18 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस समस्तीपुर मंडल में रोककर चलाई जाएगी। रक्सौल से 18 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस व 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इसी क्रम में 17 को चलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक...