कोटद्वार, जून 7 -- कोटद्वार बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन देहरादून के आह्वान पर दस जून को कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबध में बार एसोसिएशन की शुक्रवार देर शाम को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शासन की ओर से समान नागरिक संहिता में आनलाइन वसीयत व पेपरलेस रजिस्ट्री आरंभ करने के फैसले का अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। कहा कि इसमें उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों के चलते बार एसोसिएशन देहरादून के आह्वान पर कोटद्वार बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे और सचिवालय घेराव के लिए देहरादून जायेंगे। अधिवक्ताओं के साथ ही समस्त स्टांप वैडर और मुंशी भी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष राजीव पटवाल, सचिव रंजीत कौर और सह सचिव राहित कब...