फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- कंपिल, संवाददाता। 33 हजार केवीए की लाइन सिफ्टिंग के चलते मंगलवार को कंपिल क्षेत्र के करीब 250 गांवों में बिजली आपूर्ति दस घंटे तक ठप रही। सुबह से ही बिजली गुल रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा । रुटौल स्थित 33/11 केवीए बिजली उपकेंद्र से पितौरा, कंपिल, भटासा, न्यू भटासा समेत चार फीडरों से लगभग 250 गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। सुबह करीब आठ बजे से उपकेंद्र पर लाइन की सिफ्टिंग का कार्य शुरू किया गया, जिसके चलते आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। कार्य पूरा होने के बाद शाम करीब छह बजे आपूर्ति बहाल की गई। एसडीओ विनोद कनौजिया ने बताया कि लाइन सिफ्टिंग कार्य के चलते आपूर्ति बाधित रही। कार्य पूरा होते ही बिजली बहाल कर दी गई। सात घंटे बंद रहेगी आपूर्ति आज कंपिल। 33/11 केवीए बिजली उपकेंद्र सिवारा में बुधवार ...