गुड़गांव, फरवरी 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नशा मुक्त अभियान के तहत गुरुग्राम जिले के दस गांव को नशा मुक्त घोषित किया गया है। नशा मुक्त करने से पहले पुलिस के द्वारा इन गांव में जाकर जागरूक किया गया। नशा करने के आदी लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। हरियाणा पुलिस ने नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे जागरूक अभियान, युवाओं को खेलों से जोड़ना, नशा बेचने वालों पर कार्यवाही करना, डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी करना, आदि प्रयास किए गए। गांव, वार्ड व सेक्टर को नशा मुक्त घोषित किया जा रहा है। डीसीपी मानेसर दीपक की उपस्थिति में शुक्रवार को फर्रूखनगर खंड के गांव धानावास,गांव हाजीपुर पातली, गांव खेटावास, गांव सैदपुर, गांव मोहम्मदपुर,गांव डाबोदा, गांव बसुंडा, गांव तिरपडी, गांव खण्डेवला, गांव जटौला ने नश...