हाथरस, मई 7 -- हाथरस। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट चित्रा शर्मा के न्यायालय में बिसावर क्षेत्र में हुए सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में अब तक 10 गवाहों की गवाही हो चुकी है। मंगलवार को न्यायालय में इस मामले में किसी की गवाह की गवाही नहीं हो पाई। न्यायालय में इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी। अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना सादाबाद में सात वर्ष की बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म के संबंध में एक युवक के विरुद्ध 16 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमन खां को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में न्यायालय में पीड़िता व पीड़िता के पिता, मां, सहित दस गवाहों की गवाही हो चुकी है। न्यायालय में अब इस मामले में 7 मई यानी आज की तिथि नियत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...