प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के समापन के बाद अब मेला क्षेत्र में पांटून पुलों को हटाने का कार्य दस मार्च से शुरू किया जाएगा। इस बार मेला के लिए कुल 31 पुल बनाया गया था। सबसे पहले ओल्ड जीटी और गंगोत्री-शिवाला पांटून पुल को हटाया जाएगा। जैसे-जैसे पांटुन निकाला जाएगा, वैसे-वैसे उस क्षेत्र के एक किमी के दायरे में बिछाई गई चर्कर्ड प्लेट को भी निकाला जाएगा। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड चार के अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 31 मई के पहले सभी पुल से पीपा सहित अन्य उपकरण हटा लिया जाएंगे। सभी पुलों को हटाने में दो से ढ़ाई महीने लग जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...