अल्मोड़ा, जून 4 -- नगर पंचायत की ओर से बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। इस दौरान दुकानों से पॉलीथिन जब्त की। पॉलीथिन के उपयोग करने वालों के चालान भी काटे। अधिशासी अधिकारी जीवन सिंह रावत ने बताया कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जागरूकता शिविर लगाकर लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने और सामान की खरीदारी को घरों से झोले और बैग लाने की अपील की जा रही है। व्यापारियों से भी पॉलीथिन में सामान नहीं देने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद भी लोग नही मान रहे हैं। अब नगर पालिका ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके तहत बुधवार को बाजार में व्यापारियों की दुकानों में छापेमारी की। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा दुकानों में पॉलिथीन पाई गई। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 14 दुकानों से लगभग 10 किल...