पिथौरागढ़, अप्रैल 20 -- गंगोलीहाट। भेरनपट्टी के राजकीय इंटर कॉलेज तामानोली में 12वीं की छात्रा सावित्री महरा ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में 22वां स्थान हासिल किया है। प्रतिदिन दस किलोमीटर की कठिन चढ़ाई चढ़ कर सावित्री ने साधन संपन्न विद्यार्थियों को संदेश दिया है कि व्यवस्थाओं का अभाव होने के बावजूद सपने पूरे किए जा सकते हैं। सावित्री ने हिंदी में 95, इतिहास 95, राजनीति शास्त्र 97, समाजशास्त्र 96 और अंग्रेजी में 80 अंक प्राप्त किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...