सहरसा, जून 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा संचालित संबल योजना अंतर्गत बैटरी चालित तीनपहिया की स्क्रीनिंग समिति की बैठक में 12 आवेदनों पर विचार किया गया। जिसमें 10 आवेदनों को स्वीकृत एवं 2 आवेदन को अस्वीकृत किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण छात्र योजना के अंतर्गत संबल योजना के तहत चलंत दिव्यांग छात्र छात्राओं व रोजगारपरक दिव्यांगजनों की विशेष श्रेणी के लिए आवागमन की मूलभूत आवश्यकता के दृष्टिगत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान है। चलंत दिव्यांगजन छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है अथवा चलंत...