नोएडा, नवम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में प्रदूषण फैलाने वाले 10 आरएमसी प्लांट को नोटिस जारी किए जाएंगे। ये प्लांट बिना प्रदूषण विभाग की एनओसी के संचालित होते पाए गए हैं। साथ ही, यहां कम पानी का छिड़काव और धूल उड़ती पाई गई थी। जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने बताया कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने एसडीएम दादरी अनुज नेहरा की अध्यक्षता में पांच सदस्य समिति का गठन किया है। इसमें खनन विभाग, उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी शामिल है। सोमवार को टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई आरएमसी प्लांट का निरीक्षण किया। यहां कई प्लांट संचालित मिले। जांच में पाया गया कि करीब 10 आरएमसी प्लांट ऐसे मिले, जिनके पास प्रदूषण विभाग का सीटीओ और एनओसी नहीं थी। मौके पर पानी का छिडकांव भी नहीं हो र...