अल्मोड़ा, अगस्त 16 -- ग्रीन हिल्स संस्था की ओर से अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल-2025 के आयोजन को लेकर शनिवार को प्रेसवार्ता हुई। अध्यक्षा डॉ. वसुधा पंत ने कहा कि 10 से 12 अक्तूबर तक मल्ला महल में फेस्टिवल होगा। इसमें देश भर से कलाकार, लेखक, संगीतज्ञ, वक्ता और कवि प्रतिभाग करेंगे। इसके तहत कल यानी रविवार को महिलाओं की कुकिंग प्रतियोगिता भी होगी। यहां संयोजक विनायक पंत, डॉ. दीपा गुप्ता, राजेश बिष्ट, मनमोहन चौधरी, जयमित्र बिष्ट आदि रहे। फोटो- 17एएलएम 24पी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...