पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दस्त रोकथाम अभियान 15 जुलाई से चलेगा। यह अभियान निर्धारित तिथि से शुरु होकर 15 सितम्बर तक चलेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से जरूरी कदम उठाए गए हैं। इस बावत सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने दस्त रोकथाम अभियान पर बताया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित यह एक विशेष पहल है। जिसका उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में दस्त की रोकथाम करना तथा इससे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। इस अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम जनता को दस्त की रोकथाम और प्रबंधन के बारे में जागरूक करेंगे। जागरुकता के दौरान प्रत्येक ऐसे घर जहां पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, वहां ओआरएस के पैकेट एवं जिंक ...