फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वयं सेवी संस्थाओंं के सहयोग से चलाये जा रहे डायरिया से डर नहीं, कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दवा दुकानदारों के योगदान को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान अमरीश पांडेय ने कहा कि डायरिया से डर नहीं, कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 13 और बिहार के 3 जनपदों में चलाया जा रहा है। इसमें शून्य से पांच साल तके बच्चों की डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना और दस्त प्रबंधन को बढ़ावा देना है। डायरिया से किसी भी बच्चे की मौत न होने पाये। इसमें कैमिस्ट बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि लोगों को भ्रम है कि दस्त होने पर बच्चे को ठोस आहार नहीं ...