सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- बल्दीराय, सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दस्तावेज लेखक दिनेश मिश्र का गुरुवार को देर शाम निधन हो गया। निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। पिछले करीब बीस दिनों से अस्वस्थ थे और लखनऊ में वेंटिलेटर पर थे। गुरुवार शाम पैतृक गांव लाए जाने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं, स्टाम्प वेंडरों, दस्तावेज लेखकों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों का पूरे सरयू मिश्र,भवानीगढ़ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लग गया। दिवंगत मिश्र का अंतिम संस्कार अयोध्या के सरयू तट पर किया गया। उप निबंधक कार्यालय बल्दीराय की रजिस्ट्रार वीना झा ने श्री मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...