संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम बदल रहा है तो बुजुर्गों पर भी ठंडक भारी पड़ने लगी है। बुजुर्गों का भी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। फेफड़े भी कमजोर हो जाते हैं। बदलता मौसम वैसे भी लोगों को परेशान करता है। नवम्बर का महीने में अधिक संक्रमण होता है। ठंडक दस्तक देती हैं और पराली जलाने से उठने वाले धुंआ के साथ मड़ाई से उठने वाली धूल व पराली के कण लोगों को परेशान करते हैं। मौसम बदल रहा है तो हाईग्रेड फीवर के मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है। बच्चों को तेज बुखार आने पर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया जा रहा है। वहीं बुजुर्गों में सीने में जकड़न हो रही है। गले में कफ फंस रहा है। सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बदलते मौसम के बीच बुजुर्ग भी बुखार की चपेट में आ जा रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजीश...