मऊ, सितम्बर 19 -- घोसी। 5 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी घोसी सत्यप्रकाश ने अधिकारियों को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। साथ ही सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर तैयारी पूरी करने तथा विभागीय समन्वय से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, नगर निकाय, बाल विकास, पशुपालन आदि विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी तय की गई है। जन जागरूकता, साफ-सफाई, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम, घर-घर दस्तक देकर जागरूकता...