हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी। बिठौरिया नंबर-एक स्थित भूमिया मंदिर में शिव महापुराण ज्ञान कथा के दसवें दिन व्यास बसन्त बल्लभ त्रिपाठी ने 12 ज्योर्तिलिंग की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रकट हुए हैं। श्रद्वा से उनके दर्शन और स्मरण करने मात्र से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रिटायर्ड असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर रमेश चन्द्र पाण्डे ने मन्दिर कमेटी की ओर से राज्य स्थापना रजत जयंती की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। सोमवार को यज्ञ की पूर्णाहुति और व्यास पूजन के बाद अपरान्ह 1 बजे से भण्डारा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...