कौशाम्बी, मई 14 -- पिपरी के महमूदपुर मनौरी का किशोर हाईस्कूल में नंबर कम आने पर लापता हो गया। रात भर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बुधवार को पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर किशोर की तलाश में जुट गई। महमूदपुर मनौरी निवासी संजय केसरवानी पुत्र शिवलाल केसरवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अक्षत केसरवानी सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल का छात्र था। मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी हुआ। उसके नंबर कम आए थे, इससे वह बहुत परेशान था। दोपहर करीब तीन बजे अचानक वह घर से गायब हो गया। उसकी खोजबीन की गई, दोस्तों से पूछा गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। बेटे के लापता होने पर परिजनों का हाल बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...