घाटशिला, फरवरी 6 -- वीणापाणी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल के दशवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। विदाई समारोह में दशवीं के कई छात्र-छात्राओं ने स्कूली सफर का अनुभव अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उसके बाद 9वीं के छात्र-छात्राओं ने दशवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को पुष्प वर्षा, गुलाब का फूल, एवं तिलक लगाकर विदाई दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सपन महतो ने कहा की मैट्रिक की परीक्षा जीवन को ऊंचाई की ओर ले जाने वाली सबसे पहले पायदान में से एक है । इसकी तैयारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करनी चाहिए। आगमन और विदाई प्राकृतिक का नियम है। हम सभी उसी का अनुरूप अपने को गतिशील रखते हैं। सफलता का कोई शॉर्टकट फार्मूला नहीं है।10 साल की सफर बच्चों द्वारा इस विद्यालय में किया गया । विद्यालय के प्रेसिडेंट गिरजा शंकर...