बागपत, अगस्त 28 -- हिलवाडी गांव में गुरुवार को स्कूल जा रहे कक्षा 10 के छात्र पर कॉलेज के समीप ही तीन युवकों ने घेरकर हमला कर दिया। आरोपियों ने छात्र के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, जनता इंटर कॉलेज हिलवाड़ी का छात्र ताबिश पुत्र इंतजार निवासी हिलवाडी हैं। वह कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र हैं, वह रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह पढ़ाई के लिए स्कूल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उसे घेर लिया। गाली गलौज करते हुए युवकों ने छात्र के सिर पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। हमले के बाद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद भी युवकों ने छात्र पर रॉड से कई प्रहार किए। शोर सुन लोगों की भीड़ जमा हु...