कोडरमा, फरवरी 8 -- डोमचांच। उमा भारती हाई विद्यालय जेरूवाडीह में बुधवार को दसवीं के उत्प्रेषित छात्र-छत्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल परिवार की ओर से बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे 10वी के बच्चों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत- संगीत व नृत्य की प्रस्तुति ने सबों का मन मोह लिया। वहीं निदेशक व शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक घनश्याम मेहता ने कहा कि आप अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ें और अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। ।मौके पर शिक्षिका रूबी मेहता, शुभम कुमार, विक्रम कुमार ,वीरेंद्र कुमार, सदानंद मेहता, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...