मुजफ्फर नगर, जनवरी 12 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड फुलत बस अड्डे के समीप दसवीं के छात्रों पर दूसरे गुट के युवकों ने धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। छात्रों ने भाग कर जान बचाई। घायल छात्रों ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी है। नावला गांव निवासी दो छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद वापस घर जाने के लिए अडडे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान बीस से अधिक युवक मौके पर पहुंच गएं। उन्होने दोनों छात्रों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। हमले में दोनों छात्र घायल हो गएं। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोग मारपीट का तमाशा तो देखते रहे लेकिन छात्रों को नहीं छुडाया। मारपीट के बाद हमलावर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए...