लखनऊ, सितम्बर 2 -- माल, संवाददाता। माल कस्बे में एक दसवीं की छात्रा ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। माल कस्बा निवासी सत्य नारायण मंगलवार को पत्नी की दवा लेने मुख्यालय आए थे। इस बीच उनकी की 16 वर्षीय बेटी प्रतिज्ञा व नौ साल का बेटा शिवा घर में था। प्रतिज्ञा कक्षा दस की छात्रा है। उसने मौका पाकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। कुछ देर उसके छोटे भाई ने कमरा बंद देख खटखटाया तो वह नहीं खुला। इस पर शिवा ने पड़ोसियों को बताया। लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो किशोरी का शव फंदे से लटक रहा था। घटना के कारणों का पता नहीं चला। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उसे घटना की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...