बरेली, नवम्बर 13 -- मीरगंज। भाजपा के फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह चौहान की 16 वर्षीय बेटी अनुष्का उर्फ किटू की हाईअटैक से मौत हो गई। वह डीपीएस में दसवीं में पढ़ती थी। मंगलवार शाम वह घर में बेहोश हो गई थी। पिता उसे मिनी बाईपास पर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई। इस पर सांसद छत्रपाल सिंह, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, चेयरमैन वीरपाल मौर्य, सुदेश सिंह, देवपाल सिंह चौहान, अजय सक्सेना, श्रुति गंगवार, राहुल यदुवंशी और डीपीएस के शिक्षकों ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...